छपरा से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के बदले रूट
छपरा।** प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और कुछ के मार्ग में बदलाव किया है। यह निर्णय ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी। 22 फरवरी से 28 फरवरी तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है, लेकिन तय अवधि के बाद ट्रेनें अपने निर्धारित समय और मार्ग पर लौट आएंगी।
**रद्द की गई ट्रेनें:**
दुर्ग से 22, 23, 24, 25 और 26 फरवरी को तथा छपरा से 24, 25, 26, 27 और 28 फरवरी को चलने वाली 15160/15159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 और 25 फरवरी को तथा छपरा से 24 और 27 फरवरी को चलने वाली 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। सूरत से 23, 24 और 26 फरवरी को तथा छपरा से 25, 26 और 28 फरवरी को चलने वाली 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।
**मार्ग परिवर्तन:**
डॉ. एम.जी.आर. चेन्नै सेंट्रल से 24 फरवरी को चलने वाली 12669 चेन्नै सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस अब इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के बजाय इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलेगी। वहीं, छपरा से 26 फरवरी को चलने वाली 12670 छपरा-डॉ. एम.जी.आर. चेन्नै सेंट्रल एक्सप्रेस अब वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के बजाय वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते जाएगी।