
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में नेट बॉलर के रूप में चयनित प्रखंड के सतजोड़ा निवासी पंकज तिवारी शुक्रवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। गांव के युवाओं ने उन्हें मालाएं पहनाकर और अबीर-गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
तेज गेंदबाजी में दिखाया दम
सतजोड़ा गांव निवासी मधुसूदन तिवारी और शारदा देवी के पुत्र पंकज तिवारी पटना में रहकर क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे थे। इस बीच तेज गेंदबाज पंकज सिंह के नेतृत्व में आयोजित चयन ट्रायल में पंकज तिवारी ने 137 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर प्रथम स्थान हासिल किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बॉलर के रूप में चुना गया।
गांव में हर्ष का माहौल
पंकज तिवारी के इस चयन से पूरे गांव में खुशी की लहर है।सतजोड़ा के सरपंच प्रतिनिधि मुनमुन सिंह और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नवीन सिंह बब्लू ने पंकज तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने गांव और पंचायत का नाम रोशन किया है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में पंकज आईपीएल में मुख्य खिलाड़ी के रूप में भी खेलते नजर आएंगे। पंकज की इस सफलता से क्षेत्र के युवा क्रिकेट प्रेमियों को नई प्रेरणा मिली है।
By: Saurabh